Tuesday, October 15, 2024
HomeHindiWelcome to Uttrakhand की अभिनेत्री Rehana Khan ने केक काटकर मनाया बर्थडे

Welcome to Uttrakhand की अभिनेत्री Rehana Khan ने केक काटकर मनाया बर्थडे

Rehana Khan Birthday: आने वाली फिल्म वेलकम टु उत्तराखंड की एक्ट्रेस रेहाना खान (Rehana Khan ) आज केक काटकर अपना बर्थडे मनाया बताते चलें रेहाना खान इससे पहले फिल्म नामुमकिन तेरे बिन जीना में भी काम कर चुकी है एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बर्थडे का फोटो शेयर करते हुए शुक्रिया कहां

आगे रेहाना कहती हैं मेरे लिए, अपने करीबी लोगों के साथ समय बिताना सबसे अच्छा जन्मदिन यही होता हैं. यह मेरा काम से भरा जन्मदिन है, और यह मेरे लिए अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन है. यह साल मेरे लिए और भी खास है मेरी फिल्म वेलकम टु उत्तराखंड जुन में रिलीज होने जा रही इसके लिए मुझे बहुत खुशी हैं बताते चलें वेलकम टु उत्तराखंड में रेहाना खान के साथ एक्टर धर्मेंद्र सिंह भी दिखेगें

फिल्म के बारे बताते चलें “welcome to Uttarakhand” फिल्म की शूटिंग संपूर्ण उत्तराखंड में हुई हैं.फिल्म में मुख्य अभिनेता धर्मेंद्र सिंह, अभिनेत्री रेहाना खान एवं शनाया मलिक, अनामिका, सुमन गौड़, चंद्रवीर गायत्री, पदम गोसाई, अशोक नेगी, आदि कलाकारों ने बड़ी ही मेहनत और लगन से इस पिक्चर फिल्म में काम किया है दर्शकों को उत्तराखंड की मनमोहक खूबसूरत जगहों के साथ साथ फिल्म की कहानी भी बहुत पसंद आएगी,इस फिल्म मे डी०ओ०पी:- मनोज सती, ड्रोन:- अरशद, मेकअप:- धर्मेंद्र त्रिपाठी, ड्रेस:- तनु नेगी, प्रोडक्शन हेड:-मीनाक्षी गुप्ता, प्रोडक्शन:- दिनेश भुजवाण, लाइन प्रोड्यूसर:- समीर लायल (सैम), ट्रांसपोर्ट:- कमल- दिनेश, कैटरिंग सौरभ होटल, इक्विपमेंटस:- बालाजी दिल्ली, लाइट्स:- लक्ष्मी लाइट्स दिल्ली – बालाजी लाइट्स ऋषिकेश,गीत:- सुमन कुमार मुयाल – शरद भूषण मोंगरा, गायक:- पवनदीप राजन, अनुराधा निराला, मीना राणा, वीरेंद्र नेगी, परमिंदर रावत, संगीत:- वीरेंद्र नेगी होगें

RELATED ARTICLES

Most Popular